प्रयाग-फाफामऊ में ब्लाक से बदले रूट से चलेगी वंदेभारत एक्सप्रेस, कई ट्रेनें निरस्त
प्रयाग-फाफामऊ स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के लिए ब्लॉक लिया गया है। ऐसे में 20 मार्च से सात अप्रैल तक कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है औऱ कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। नई दिल्ली-वाराणसी सेमी हाईस्पीड ट्रेन वन्दे भारत एक्सप्रेस 26 मार्च तक बदले मार्ग प्रयागराज-झूंसी-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी। मुंबई से पवन एक्सप्रेस 20 से 22 तक और दरभंगा से 22 से 24 मार्च तक पवन एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 20 मार्च को अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, 25 मार्च को दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। लिच्छवी दिल्ली से 24 मार्च को और 26 मार्च को सीतामढ़ी से निरस्त रहेगी।
20 से 26 मार्च सिन्दराबाद-दानापुर एक्सप्रेस अप और डाउन में निरस्त रहेगी। मुंबई से 26, 27, 30 मार्च, 02, 03 और 06 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मंडुवाडीह एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। मंडुवाडीह से यह ट्रेन 27, 28, 31 मार्च, 03, 04 एवं 07 अप्रैल को रद रहेगी। गंगा कावेरी एक्सप्रेस छपरा से 23, 25, 30 मार्च, 01 और 06 अप्रैल को, चेन्नई से यह ट्रेन 21, 23, 28, 30 मार्च और 04 अप्रैल को रद रहेगी। काशी एक्सप्रेस मुंबई से 22 मार्च को, 26 मार्च से 09 अप्रैल तक, गोरखपुर से 20 मार्च को और 24 मार्च से 07 अप्रैल तक रद रहेगी। 20 से आठ अप्रैल के बीच सारनाथ एक्सप्रेस अप और डाउन में रद रहेगी। 20 मार्च से 07 अप्रैल तक गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम डेमू गाड़ी अप व डाउन में रद रहेगी।
20 मार्च से 07 अप्रैल तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस अप और डाउन में परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-जीवनाथपुर-वाराणसी-जफराबाद-शाहगंज के रास्ते चलायी जायेगी। 25 मार्च और 01 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आजमगढ़ एक्सप्रेस, 20, 27 मार्च और 03 अप्रैल को आजमगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जफराबाद-वाराणसी-जीवनाथपुर-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी। दुर्ग से 19, 26 मार्च और 02 अप्रैल को चलने वाली दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी-जीवनाथपुर-वाराणसी-शाहगंज-मऊ-भटनी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी। यह ट्रेन डाउन में 21, 28 मार्च एवं 04 अप्रैल को इसी रूट से चलेगी। ग्वालियर व खजुराहो से 19 मार्च से 06 अप्रैल तक चलने वाली बुन्देलखंड एक्सप्रेस प्रयागराज जं. पर रुकेगी। यहीं से खजुराहो व ग्वालियर बुन्देलखंड एक्सप्रेस प्रयागराज जं. से चलायी जायेगी।