कोरोना : दुबई से लौटा संदिग्ध बीएचयू में भर्ती, 19 की जांच निगेटिव, पांच की रिपोर्ट का इंतजार
बीएचयू के सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में गुरुवार को दुबई से लौटे एक कोरोना संदिग्ध को भर्ती किया गया। इस समय बीएचयू में कुल पांच संदिग्ध भर्ती हैं, जिनका लक्षणों के आधार पर उपचार किया जा रहा है। इन मरीजों में चार के स्वाब का स्लाइड जांच करने के लिए पूणे के वायरोलॉजी सेंटर भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट नहीं आई है। जबकि दुबई के मरीज के स्वाब का नमूना लिया गया है जिसकी जांच बीएचयू आईएमएस के माइक्रोबायोलॉजी स्थित वायरोलॉजी प्रयोगशाला में की जाएगी।
सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल में एक दिन पूर्व भर्ती कोरोना वायरस संदिग्धों में एक फ्रांस की पर्यटक तथा ढाई साल के बच्चे समेत वाराणसी के दो पुरुषों की जांच स्लाइड पूणे भेजी गई है। ढाई साल के एक बच्चे की निगरानी घर पर रखकर की जा रही है। बीएचयू में विभिन्न जगहों से आए कुल 24 संदिग्धों में 19 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव रही।
गुरुवार को दुबई के रहने वाले 26 वर्षीय संदिग्ध की नाक से ब्लीडिंग की शिकायत पर भर्ती किया गया। इसके गले में भी दर्द है तथा बुखार भी आ रहा है। सुपर स्पेशियालिटी के कोरोना आइसोलेशन वार्ड से जिन मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है उन्हें कोरेंटाइन (घर में साफ-सफाई संग रहने) का निर्देश दिया गया है। इन मरीजों को हिदायत दी गई है कि वह घर में ही रहें और किसी भी प्रकार की तकलीफ होने पर अस्पताल में सम्पर्क करें।