कोरोना: बीएचयू में बनेंगा 400 बेड का क्वारेंटाइन सेंटर
कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन की टीम सतर्क है। हर स्तर पर इसकी तैयारी की जा रही है। अब बीएचयू में 400 बेड का क्वारेंटाइन सेंटर तैयार किया जाएगा। इस संबंध में गुरुवार को डीएम कौशल राज शर्मा ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में रेक्टर सहित डाक्टरों की टीम के साथ स्थानीय स्तर पर सैंपल जांच करने से लेकर इलाज करने तक के पूरी तैयारी की समीक्षा की। डीएम ने प्रदेश सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार जनपद में टीमें तैनात कर दी हैं।
डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को यह पता करने का निर्देश दिया कि बड़े पैमाने पर तैयारी के लिए कितने डाक्टर, एम्बुलेंस, पैरामेडिकल तथा नर्सिंग स्टाफ की आवश्यकता पड़ेगी। डीएम ने सीएमओ से इसकी सूची की मांग की है। डीएम ने बीएचयू के डाक्टरों को भी इलाज के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी करने की हिदायत दी तथा प्रशासन का पूरा सहयोग देने का विश्वास दिलाया। डीएम ने लोगों से अपील की है कि अस्पताल में मरीजों के साथ कम से कम लोग जाएं। जिससे ओपीडी में ज्यादा भीड़ न हो और संक्रमण का खतरा कम हो। डीएम ने बीएचयू के अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे अधिक से अधिक पैरामेडिकल स्टाफ को ट्रेनिंग दिलाकर अभियान में भागीदारी के लिए तैयार करें।